चित्रकूट 14 जनवरी : उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की 5 किलोमीटर की परिक्रमा लगाई और अन्न दान खिचड़ी दान वस्त्र दान किया।

मुख्य द्वार के संत मदन दास ने यूनीवार्ता को बताया कि सनातन धर्म में मकर संक्रांति का बहुत ही महत्व है। पौष मास में जब सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करते हैं, तभी इस पर्व को मनाया जाता है।
इस दिन जप, तप, दान और स्नान का विशेष महत्व है। आज के दिन खिचड़ी का दान करने से एक तरफ पापों का नाश होता है वहीं दूसरी तरफ मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।