मकर संक्रांति :चित्रकूट में दो लाख से अधिक ने लगाई मंदाकिनी नदी में डुबकी
चित्रकूट 14 जनवरी : उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की 5 किलोमीटर की परिक्रमा लगाई और अन्न दान खिचड़ी दान वस्त्र दान किया।
मुख्य द्वार के संत मदन दास ने यूनीवार्ता को बताया कि सनातन धर्म में मकर संक्रांति का बहुत ही महत्व है। पौष मास में जब सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करते हैं, तभी इस पर्व को मनाया जाता है।
Wishing you a very happy and blissful #MakarSankranti #Uttarayan#Bihu #Pongal #MAKARAVILAKKU pic.twitter.com/I0vp3xjdfw
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 14, 2021
इस दिन जप, तप, दान और स्नान का विशेष महत्व है। आज के दिन खिचड़ी का दान करने से एक तरफ पापों का नाश होता है वहीं दूसरी तरफ मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
Hope the festivities of Makar Sankranti and Pongal begin a fresh chapter of abundance and prosperity in everyone's lives. May the skies be filled with colorful kites 🪁 and the earth with great harvest 🌱! Wishing everyone good health & happiness #MakarSankranti #Pongal
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 14, 2021