सेंसेक्स हुआ 50 हजारी
Author
Posted on
मुंबई 21 जनवरी : अनुकूल बजट की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन लिवाली का जोर रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचने में सफल रहा।
ऊर्जा और ऑटो समूहों की कंपनियों में सबसे अधिक लिवाली देखी गई। रिलायंस समूह का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा।
मजबूत निवेश धारणा के दम पर सेंसेक्स 304.45 अंक की छलांग लगाकर 50 हजार अंक के पार 50,096.57 अंक पर खुला और दोपहर बाद तक 50,184.01 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86.25 अंक चढ़कर 14,730.95 अंक तक खुला और 14,753.55 अंक तक चढ़ा।