संकल्प के साथ एनएसयूआई यूपी सेन्ट्रल की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
लखनऊ 13 जनवरी 2021।((Press Note)यूपी सेंट्रल जोन के अध्यक्ष श्री अनस रहमान और एनएसयूआई के राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री सचिन द्विवेदी की मौजूदगी में आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में एनएसयूआई उ0प्र0 मध्य जोन की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक व भावी कार्ययोजना पर चर्चा की गयी।
बैठक में राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री सचिन द्विवेदी ने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में स्कालरशिप, आरक्षण, शिक्षा पर घटता खर्च और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की। उन्होने आगे कहा कि शिक्षा के निजीकरण, उच्च शिक्षा के बजट में लगातार हो रही कटौती, शिक्षा के भगवाकरण और छात्र संघों की अघोषित तालाबंदी के खिलाफ एनएससयूआई संघर्ष करेगी।
उन्होने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि छात्रसंघों की तालाबंदी करके लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है। लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए और लोकतंत्र के लिए अपने संघर्ष को जारी रखेंगे। योगी सरकार एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर कितने भी मुकदमें लाद दे और जेल भेजे।
इसके अलावा बैठक में विश्वविद्यालय सहित डिग्री कालेज विधानसभावार और ब्लॉक स्तर पर एनएसयूआई की कार्यकारिणी गठित करने पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अखिलेन्द्र प्रताप ंिसह, श्री शैलेश शुक्ला, श्री विशाल वर्मा, महासचिव श्री शिवतेन्द्र, श्री जीशान, श्री सौरभ आदि मौजूद रहे।
बैठक में एनएसयूआई लखनऊ के अध्यक्ष मोहम्मद तारिक, प्रशासन प्रभारी मोहम्मद शारिक अनीस सहित 24 जिलों के एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।
इस मौके पर इस्लामियां, केकेसी, बीबीडी, एमिटी आदि कालेजों के सैंकड़ों छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें प्रमुख रूप से श्री जुहेर खान, ठाकुर प्रथम, जतिन खन्ना, कुनाल मिश्रा, अनिमेश मिश्रा, चन्द्र प्रकाश, वंश श्रीवास्तव, विश्वास, एकांश द्विवेदी, अनिरूद्ध प्रताप, पवन साहू, हिमांशु सिंह, अविरल सिंह, अफजल खान, रिषभ गंगवार, गौरव मिश्रा, फैयाज, फरजान आदि शामिल रहे।
(Press Note)