मेलानिया ने विदाई संबोधन में किया एकता का आह्वान
वाशिंगटन 19 जनवरी : अमेरिका की निवर्तमान प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने अपने विदाई संबोधन में कोरोनो वायरस महामारी से लड़ने के लिए सभी प्रयासों के लिए देश को धन्यवाद दिया और देश के नागरिकों से हिंसा न करते हुए शांति बनाए रखने का आग्रह किया।
मेलानिया ने व्हाइट हाउस में सोमवार को यहां जारी अपने विदाई संदेश में कहा, “पिछले चार साल अविस्मरणीय रहे हैं। डोनाल्ड और मैंने व्हाइट हाउस में अपना समय व्यतीत किया। मैं उन सभी लोगों के बारे में सोचती हूँ जिन्होंने मेरे दिल में घर कर लिया और उनके प्रेम, देशभक्ति और दृढ़ संकल्प की अविश्वसनीय कहानियाें को साथ जा रहे हैं।”
A Farewell Message from First Lady Melania Trump pic.twitter.com/WfG1zg2mt4
— Melania Trump 45 Archived (@FLOTUS45) January 18, 2021
उन्होंने अमेरिकी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे महामारी से अपने आप को बचायें। उन्होंने कहा, “दुनिया में कोविड-19 महामारी का सामना जारी है, मैं सभी नर्सों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, विनिर्माण श्रमिकों, ट्रक ड्राइवरों, और कई अन्य लोगों का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए निरंतर कार्यरत रहे।
Over the past 4 years, I’ve had the immense honor to call the @WhiteHouse home. W the help of @WhiteHouseHstry, dedicated staff & talented craftsman we completed many restoration projects -ensuring the history & beauty is preserved for generations to come. https://t.co/flnenB7vim
— Melania Trump 45 Archived (@FLOTUS45) January 18, 2021
अमेरिका में बुधवार को नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन को सत्ता का हस्तांतरण किया जाएगा। वहीं अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को निर्वतमान उपराष्ट्रपति पेंस के उत्तराधिकारी के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।